पुस्तक मँगवाने के लिए मनीआर्डर/ चेक/ ड्राफ्ट शशि प्रकाशन के नाम से भेजें। दिल्ली से बाहर के एट पार बैंकिंग (at par banking) चेक के अलावा अन्य चेक एक हजार से कम का न भेजें। रु.200/- से ज़्यादा की पुस्तकों पर डाक खर्च हम वहन करेंगे। रु.300/- से रु.500/- तक की पुस्तकों पर 10% की छूट, रु.500/- से ऊपर रु.1000/- तक 15% और उससे ज़्यादा की किताबों पर 20% की छूट व्यक्तिगत खरीद पर दी जाएगी। शशि प्रकाशन की पुस्‍तकें मँगवाने के लिए संपर्क करें : सी-56/यूजीएफ-4, शालीमार गार्डन एक्‍सटेंशन-2, गाजियाबाद-201005 (उ.प्र.) मोबाइल : 0-9818443451, 0120-2648212 dpkdinkar@gmail.com

World Book Fair, 2013 Mein Antika Prakashan

SHARE

Share |

अनुराग मुस्‍कान का चौथा बंदर (व्‍यंग्‍य-संग्रह) जारी

अनुराग मुस्‍कान का चौथा बंदर (व्‍यंग्‍य-संग्रह) जारी

चौथा बंदर (व्‍यंग्‍य-संग्रह) : अनुराग मुस्‍कान




मूल्य  सजिल्द : 290 .00
प्रसन्‍नता के साथ ज्ञातव्‍य कि सुपरिचित पत्रकार और व्‍यंग्‍यकार अनुराग मुस्‍कान का पहला व्‍यंग्‍य-संग्रह आज ही हमारे प्रकाशन से पाठकों के लिए जारी किया जा रहा है। पुस्‍तक आप सीधे खरीद सकते हैं या डाक द्वारा मंगवा सकते हैं।
पुस्‍तक के बारे में प्रख्यात व्‍यंग्‍यकार ज्ञान चतुर्वेदीका कहना है : 
''अनुराग के लेखन में वैसा बहुत कुछ दिखता है जैसा ज्‍यादातर दिखता नहीं है। यह व्‍यंग्‍य-संग्रह अपनी विशेषताओं और सीमाओं के बीच भीड़ से अलग लगेगा, यह मैं कह सकता हूं। यही बड़ी बात है, वरना आजकल यह कह पाने को भी तरस जाता हूं।''  

पुस्तक अंतिका प्रकाशन से नगद सीधे खरीदने पर सजिल्द 200/-  में प्राप्त कर सकते हैं।
घर बैठे डाक/कोरियर से भी पुस्तक मंगवा सकते हैं इसके लिए आपको मात्र 220 /- भेजना है। यह राशि मनीआर्डर / ड्राफ्ट / एट-पार - मल्टीसिटी चेक ( दिल्ली से बाहर का लोकल क्लीयरिंग चेक स्वीकार्य नहीं) अंतिका प्रकाशन के नाम निम्न पते पर भेजना है....
अंतिका प्रकाशन
सी 56 / यूजीएफ-4 , शालीमार गार्डेन एक्सटेंशन -2
गाज़ियाबाद 201005  (उ. प्र. )
फोन 0120-2648212
Email : antika56@gmail.com

1 comment:

  1. अनुराग जी को बधाई एवं शुभकामनाएँ.


    सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल 'समीर'

    ReplyDelete